हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दी धमकी दिया 3 नवंबर तक का समय
कुछ समय पहले ही गुजरात यात्रा पर आये राहुल गाँधी से गुपचुप रूप से मिलने और इस बात से इंकार करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज शनिवार को एक ट्वीट करके कांग्रेस को सीधी सीधी धमकी दे डाली है.
हार्दिक ने ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस ३ नवंबर तक स्पष्ट करे की वह पाटीदारों को किस प्रावधान के तहत आरक्षण देंगे या नहीं अन्यथा इस परिस्थिति में वे अमित शाह के साथ जैसा बर्ताव सूरत की सभा के दौरान हुआ है वैसी परिस्थति के लिए तैयार रहे हार्दिक पटेल की इस ट्वीट के बाद कांग्रेस कैंप में घबराहट बढ़ गयी है .
पिछले कुछ समय से चल रहे राजनीतिक परिदृश्य से कांग्रेस हार्दिक पटेल का कांग्रेस में शामिल होना तय मान रही थी ताज होटल में हार्दिक और राहुल के मध्य हुई मुलाक़ात में हार्दिक ने राहुल के समक्ष अपनी तीन मांगें रखीं थीं जिनमें से एक पाटीदारों को आरक्षण देना था जिसके लिए कांग्रेस तैयार थी ,हालांकि इसके लिए भाजपा भी तैयार थी लेकिन ये “हाँ” न्यायालय में भी टिक सके ऐसा सुनिश्चित भाजपा नहीं कर पा रही थी इसलिए कांग्रेस ऐसे प्रावधान के तहत आरक्षण दे जो कि न्यायालय स्वीकार करे और पाटीदारों को इसका सही लाभ भी मिले .
हार्दिक पटेल ने इस सम्बन्ध में राहुल गाँधी को अपनी पार्टी की स्थिति स्पष्ट करने को कहते हुए ३ नवंबर तक का समय दिया है और कहा है यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सूरत में अमित शाह के साथ जो कुछ हुआ ऐसी परिस्थति के लिए तैयार रहने को कहा है. गौरतलब है कि अमित शाह की सूरत सभा में पाटीदारों के हंगामे के कारण शाह को अपना भाषण जाली के पीछे से देना पड़ा था.