विश्वविद्यालय की एक्सटर्नल परिक्षाएं २३ मार्च २०१७ से प्रारंभ

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्व विद्यालय सूरत द्वारा संचालित एक्सटर्नल पाठ्यक्रमों बी. ए. / बी. कॉम., एम. ए. / एम. कॉम. वार्षिक पद्धति २०१६ -१७ एक्सटर्नल विद्यार्थियों की परीक्षा तारीख २३ मार्च २०१७ से प्रारंभ होंगी . विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है. एक्सटर्नल विद्यार्थियों की मार्च के दूसरे सप्ताह से ली जाने वाली परीक्षा की हॉल टिकिट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.vnsgu.ac.in. पर से मिल सकती है .