भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंको –हार्दिक
भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंको –हार्दिक
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर कहा है कि पाटीदार एक बार इस भाजपा के साथ जाकर ठग चुके हैं अब दूसरी बार भी यदि वे भाजपा को वोट देंगे तो वे शहीदों का, जो की उनके लिए, उन्हें आरक्षण मिल सके इसके लिए शहीद हुए हैं और इसके लिए जिन्होनें इस सरकार की पुलिस के डंडे खाये हैं उनका अपमान करेंगे और ऐसे लोग गद्दार कहे जाएंगे हार्दिक ने कहा है कि यदि मैं एक व्यक्ति से दो बार धोखा खाता हूँ तो ये मेरा ही दोष है और पाटीदार तो धोखे के साथ साथ मार भी खा चुके हैं.
इस ठग सरकार ने पाटीदारों का उपयोग किया है पाटीदारों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है इतना ही नहीं अपने अधिकारों की मांग करने निकले युवकों पर इस भाजपा सरकार ने गोलियां चलाईं। ऐसे निर्दोष युवकों को पूछता हूँ कि क्या फिर से धोखा खाना है ऐसी अत्याचारी सरकार को दूसरी बार भी सत्ता में लेंगे तो शहीदों का अपमान होगा उन्होनें कहा है कि शहीदों और अपने पाटीदार समाज की सोचते हुए ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकों.