छेल्लों दिवस गुजराती फिल्म के कलाकारो से मुलाक़ात
जब आप दोस्तो के साथ फिल्म देखने का कार्यक्रम बना रहे हो तभी अचानक किसी फिल्म के कलाकार आपके सामने आ खड़े हो तो वो पल आपके लिए कितना रोमांचकारी होगा..? ऐसी ही स्थिति का सामना मैंने किया. दिन था 25 दिसम्बर के शाम के वक़्त वीआर मॉल के बाहर दोस्तो के साथ फिल्म देखने का कार्यक्र्म बना रहाथा तभी अचानक एक काले रंग की गाड़ी रुकी ओर काँच खुला तो मैंने देखा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छेल्लों दिवस के सितारे निक,विकी,लोय ओर दुल्ला, मुझसे वेसु केनेल रोड का रास्ता पूछ रहे थे.